<br /><br />#AzamKhan #AkhileshYadav #SocialMediaPost<br /><br />सपा नेता व शहर विधायक आजम खां के खिलाफ सोशल मीडिया पर भोट निवासी युवक ने अभद्र टिप्पणी कर पोस्ट वायरल कर दी। इससे सपाइयों में आक्रोश फैल गया। सपाइयों की शिकायत पर पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है। शुक्रवार को सपा नेता व शहर विधायक मो. आजम खां के सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद भोट थानाक्षेत्र निवासी एक युवक ने फेसबुक पर आजम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी। सपा विधायक आजम खां के समर्थकों ने पुलिस अधिकारियों को ट्वीट कर मामले में कार्रवाई की मांग की। इसके बाद थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई।